Nainital News: काठगोदाम गौलापुल से गौलापार बाईपास पुल तक बनेगी सड़क

हल्द्वानी। गौला नदी शहर की तरफ लगातार कटाव कर रही है। सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए गौला नदी के किनारे को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही नदी के किनारे टू लेन सड़क भी बनाई जाएगी। इसके लिए डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई से आगणन मांगा है। इसके लिए राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से बजट मिलेगा।डीएम धीराज गर्ब्याल ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया कि काठगोदाम स्थित गौलापुल से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के निकट गौलापुल बाइपास तक नदी से कटाव हो रहा है। इससे रेलवे ट्रैक और नदी के किनारे परिसंपत्तियों को नुकसान की संभावना है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि काठगोदाम गौलापुल से गौलापार बाइपास स्थित गौलापुल तक शहर से लगते हुए नदी के किनारे को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जाएगा। काठगोदाम से लेकर गौलापार बाइपास तक नदी के किनारे टू लेन सड़क भी बनाई जाएगी।कहा कि इससे रेलवे के अलावा अन्य परिसंपत्तियां भी सुरक्षित रहेंगी। साथ ही शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग से इसका आगणन मांगा गया है। इसके लिए बजट राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Haldwani



Nainital News: काठगोदाम गौलापुल से गौलापार बाईपास पुल तक बनेगी सड़क #Haldwani #SubahSamachar