Karnal News: 5.12 करोड़ से बनेगी सड़क, मिलेगी राहत
- विधायक योगेंद्र राणा ने निर्माण कार्य कराया शुरूसंवाद न्यूज एजेंसी मूनक। पक्का खेड़ा सड़क कई वर्षों से जर्ज थी। इस कारण से यहां से निकलने वाले राहगीर गड्ढों के कारण चोटिल हो रहे थे। अब पांच करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से मूनक से पक्का खेड़ा तक की सड़क का पुनर्निर्माण होगा। विधायक योगेंद्र राणा ने नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने बताया कि यह कार्य छह माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसमें 14 किलोमीटर लंबी यह सड़क साढ़े पांच मीटर तक चौड़ी भी होगी। इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से पूरे कस्बे में इस बात की चर्चा है कि विधायक ने उनकी सुध ली। लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता संजीव कुमार तंवर ने बताया कि यह सड़क कहीं जगह से नीचा है उसको ऊंचा किया जाएगा। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश, समाजसेवी प्रवीण राणा, बाबा धूनी दास, मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राणा, शक्ति पंच, दलवीर, तीजो देवी, नितिन राणा मौजूद रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:34 IST
Karnal News: 5.12 करोड़ से बनेगी सड़क, मिलेगी राहत #RoadWillBeBuiltWith5.12Crores #ReliefWillBeProvided #SubahSamachar