UP: कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग से इटावा राजमार्ग तक चौड़ी होगी सड़क, 13.98 करोड़ से PWD कराएगा निर्माण
पीडब्ल्यूडी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में से इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क चौड़ी करेगा। रमईपुर से किसाननगर के पास इटारा तक करीब 9.50 किलोमीटर की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। अभी यह सड़क तीन किमी चौड़ी है, इसे साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा।सड़क चौड़ीकरण से नौबस्ता चौराहे पर आने वाले 20 से 25 हजार वाहनों का लोड घटेगा। साथ ही इन वाहनों को करीब 30 किमी का अतिरिक्त चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में रमईपुर-कैंधा से पिपौरी, गंभीरपुर दक्षिण, मन्नीपुरवा, देविनपुरवा होते हुए किसाननगर के पास इटारा में कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग तक की सड़क को चौड़ी करने की अनुमानित लागत 13.98 करोड़ रुपये है। अभी सड़क संकरी होने से इस मार्ग से ट्रक, टैंकर, डंपर, ट्राला समेत करीब 20 से 25 हजार भारी वाहन नहीं निकल पाते। निकलने की कोशिश भी करते हैं तो विपरीत दिशा से कोई चार पहिया वाहन भी आने पर दिक्कत होती है। इसीलिए बड़े वाहन रमईपुर से नौबस्ता बाईपास होते हुए इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग में किसाननगर की तरफ आते-जाते हैं। इससे इन्हें 30 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। इस वजह से नौबस्ता गल्ला मंडी के पास से नौबस्ता बाईपास और वहां से कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाता है। आए दिन शाम से रात तक जाम लगता है। बड़े वाहनों को नो एंट्री की वजह से घंटों इंतजार करने के साथ ही इस रूट से निकलने में अतिरिक्त समय और डीजल खर्च करना पड़ता है। इसके मद्देनजर पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 13.98 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार शासन को भेजा। कार्ययोजना में शामिल होने के बाद रविवार को पीडब्ल्यूडी कानपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की तरफ से इस कार्य के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। बिड डाक्यूमेंट वेबसाइट http://etender.up.nic.in से अपलोड किए जा सकते हैं। ई-टेंडर 22 मार्च को दोपहर 12 बजे तक अपलोड किए जा सकते हैं। उसी दिन आधे घंटे बाद टेक्निकल बिड खोली जाएगी। जो ठेकेदार इसे बनाएगा, वही पांच साल तक रखरखाव, मरम्मत भी कराएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 11:12 IST
UP: कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग से इटावा राजमार्ग तक चौड़ी होगी सड़क, 13.98 करोड़ से PWD कराएगा निर्माण #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #Kanpur-sagarNationalHighway #EtawahHighway #Exclusive #ExclusiveNews #SubahSamachar