Agra: जनकपुरी महोत्सव में 4.6 करोड़ से सुधरेंगी सड़कें और नालियां, ढके जाएंगे नाले

अगले महीने होने वाले ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव के लिए नगर निगम 4.6 करोड़ रुपये से क्षेत्र की सड़कों और नाले-नालियों को दुरुस्त कराएगा। रामलीला मैदान से कमलानगर के बीच की सड़कों को बनवाया जाएगा। साथ ही कई जगह टूटी नालियों की मरम्मत के साथ ही नई नालियां भी बनवाई जाएंगी। निगम ने बृहस्पतिवार को इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: जनकपुरी महोत्सव में 4.6 करोड़ से सुधरेंगी सड़कें और नालियां, ढके जाएंगे नाले #CityStates #Agra #NagarNigamAgra #JanakpuriAgra #AgraNewsInHindi #LatestAgraNewsInHindi #AgraHindiSamachar #SubahSamachar