Yamuna Nagar News: अनाधिकृत कॉलोनी से उखाड़ी सड़कें
जगाधरी। जिला नगर योजनाकार विभाग ने ससौली में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में हुए निर्माण बुधवार को कार्रवाई कर धवस्त कर दिए। कार्रवाई जिला योजनाकार राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान लोगों के हंगामे की आशंका थी। जिसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त रहा।डीटीपी राजेश कुमार ने बताया कि ससौली में 1.5 एकड़ भूमि पर बिना अनुमति के कॉलोनी काटी गई है। यह कॉलोनी विकसित करने के लिए यहां पर अवैध निर्माण किए जा रहे थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने यहां बनी कच्ची सड़कें व रास्ते उखाड़ दिए हैं। कार्रवाई के लिए सरस्वतीनगर के नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। वहीं, राज्य प्रवर्तन ब्यूरो थाना प्रबंधक, फर्कपुर थाना प्रबंधक दल-बल के साथ तैनात रहे। डीटीपी ने कहा कि लोगों से अपील है कि रिहायशी भूमि खरीदने से पूर्व एक बार कार्यालय में आकर इसकी जानकारी अवश्य ले लें। चूंकि अनाधिकृत कॉलोनी में किए निर्माण अवैध करार देकर ध्वस्त कर दिए जाएंगे। संवाद-------------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 02:59 IST
Yamuna Nagar News: अनाधिकृत कॉलोनी से उखाड़ी सड़कें #RoadsUprootedFromUnauthorizedColony #SubahSamachar