Karnal News: सड़कों का होगा कायाकल्प, सफर होगा आसान

- जिला परिषद ने बनाई नौ सड़कों की विशेष मरम्मत की योजना, 31 मार्च से पहले होंगी गड्ढा मुक्त- करनाल के अलावा असंध और इंद्री क्षेत्र की सड़कें भी चिह्नित, राजमार्गों से जुड़ने पर बढ़ेगी रफ्तारगगन तलवारकरनाल/असंध। गांवों को शहर से जोड़ने वाली सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद ने योजना बनाई है, जिन पर इसी सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा और 31 मार्च से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिन सड़कों को विशेष मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए चुना गया है, इनमें से कई सड़कें राजमार्ग से भी जुड़ीं हैं। ऐसे में सड़कों के गड्ढा होने के बाद यहां वाहन सरपट दौड़ सकेंगे और गंतव्य तक पहुंचने में देरी कम लगेगी। जिला परिषद की ओर से जिन नौ सड़कों को विशेष मरम्मत के लिए चुना गया है, इनमें करनाल के अलावा कुछ सड़कें असंध और इंद्री क्षेत्र की भी हैं। ऐसे में करनाल शहर के अलावा इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी सुविधा होगी। इन नौ सड़कों की लंबाई करीब 65 किलोमीटर बनती है, जिस पर करीब 30 लाख रुपये की लागत भी आएगी। अधिकारियों के अनुसार, सड़कों पर नई लेयर बिछाने के साथ-साथ यहां पर सड़क सुरक्षा संबंधित जरूरी नियम भी पूरे किए जाएंगे। सफेद पट्टी के अलावा जरूरी संकेतक और साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। विदित हो कि बरसात के दिनों के बाद से जिले में कई सड़कों की हालत खराब है। इसके बाद विधानसभा चुनाव और त्योहारों में भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। दिवाली के बाद सर्दी और ग्रैप-4 लागू होने के बाद प्रदूषण संबंधित नियम भी निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में बाधा बने। अधिकारियों का कहना है कि अब मौसम भी सामान्य हो गया है और कोई पाबंदी भी नहीं है, ऐसे में इसी वित्त वर्ष में कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ---इन सड़कों का होगा कायाकल्प - नड़ाना गांव से कुड़क तक- रमाना गांव से सांभी तक - प्रेमखेड़ा गांव से बालू तक - चिड़ाव गांव से पिंगली तक- गढ़ी जाटान गांव से धूमसी तक - सुहाना गांव से सेक्टर-6 करनाल तक - सैय्यद छपरा से डेरा हलवाना तक - गांव चूरनी से इंद्री-यमुनानगर राजमार्ग तक- पलहेड़ी गांव से फरीदपुर तक कुल नौ सड़कों के सुदृढ़ीकरण करने की योजना बनाई है। इनकी दूरी करीब 65 किलोमीटर है। इसी सप्ताह काम शुरू हो जाएगा, 31 मार्च से पहले कार्य पूरा करते हुए सड़कों को गड्ढामुक्त करने की योजना है। - प्रदीप धीमान, एक्सईएन, जिला परिषद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: सड़कों का होगा कायाकल्प, सफर होगा आसान #RoadsWillBeRejuvenated #TravellingWillBecomeEasier #SubahSamachar