Shahjahanpur News: कोहरे के कारण आमने-सामने टकराई रोडवेज बस व डीसीएम, तीन घायल
केबिन में फंसे डीसीएम चालक को बमुश्किल निकाला जा सका बाहरसंवाद न्यूज एजेंसीतिलहर (शाहजहांपुर)। कोहरे के कारण मदनापुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह जलालाबाद-कटरा हाईवे पर स्थित केशवपुर गांव के पास हादसा हो गया। रोडवेज बस और डीसीएम आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में डीसीएम चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रामपुर जिले के रहने वाले डीसीएम चालक नाजिम दहेज का सामान लेकर कानपुर जा रहे थे। दूसरी ओर रोडवेज बस कटरा की ओर से आ रही थी। जैसे ही दोनों वाहन केशवपुर गांव के पास पहुंचे। तभी कोहरे के फेर में दोनों आमने-सामने टकरा गए। डीसीएम चालक नाजिम अपनी सीट पर फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक को बमुश्किल बाहर निकाला। इसके बाद डीसीएम चालक व बस में सवार चोटिल हुए दो लोगों को अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डीसीएम चालक को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एआरएम अरुण कुमार व केंद्र अधीक्षक विनोद मिश्रा पहुंचे और जांच की। मदनापुर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।--डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार गंभीर घायलफतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास रविवार को बाइक सवार दो लोग डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर के कस्बा सेहरामऊ निवासी श्यामू सिंह हरदोई के थाना बेहटा गोकुल निवासी रिश्तेदार पंकज के साथ बाइक से गाजियाबाद से शाहजहांपुर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनों रोड पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। श्यामू सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:33 IST
Shahjahanpur News: कोहरे के कारण आमने-सामने टकराई रोडवेज बस व डीसीएम, तीन घायल #RoadwaysBusAndDCMCollidedHead-onDueToFog #ThreeInjured #SubahSamachar
