Uttarkashi: स्कूल बस में बैठ रहे थे बच्चे, यमुनोत्री हाईवे के पास तेजी से आई रोडवेज बस ने मारी टक्कर

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास एक रोडवेज बस और स्कूली बस की भिड़ंत हो गई। स्कूल बस मेंसवार कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। 108 आपातकालीन सेवा एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ये भी पढ़ेंKedarnath Yatra 2025:धाम की दूसरे चरण की यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 17 लाख के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या गुरुरामराय पब्लिक स्कूल की बस खरादी नंदगांव क्षेत्र से बच्चों को लेकर बडकोट दुबाटा स्कूल आ रही थी। मौके पर मौजूद होटल व्यवसाई गुरुदेव सिंह रावत ने बताया कि स्कूल बस दुबाटा के पास बच्चों को बैठा रहीं थीं कि तभी रोडवेज की अनियंत्रित बस ने खड़ी स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi: स्कूल बस में बैठ रहे थे बच्चे, यमुनोत्री हाईवे के पास तेजी से आई रोडवेज बस ने मारी टक्कर #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #SchoolBus #RoadwaysBus #UttarkashiNews #YamunotriHighway #SubahSamachar