Hathras News: रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बोरिंग मिस्त्री घायल

हाथरस के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलीटेक्निक के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार तीन बोरिंग मिस्त्री बुरी तरह घायल हो गए। एक घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दो घायलों को परिवार के लोग शहर के निजी अस्पताल ले गए। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई निवासी सोनू पुत्र चंद्रपाल, प्रमोद पुत्र नहने और कपिल पुत्र राजू बोरिंग मिस्त्री का काम करते हैं। यह तीनों शहर में किसी के यहां सबमर्सिबल लगाने के लिए बोरिंग करके अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच एमजी पॉलीटेकिभनक के सामने रोडवेज बस ने इन तीनों की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल सोनू को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर पहुंचे प्रमोद व कपिल के परिवार के लोग दोनों को अच्छे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल ले गए। सोनू का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बोरिंग मिस्त्री घायल #CityStates #Hathras #UttarPradesh #RoadAccidentInHathras #HathrasNews #HathrasCrimeNews #SubahSamachar