Siddharthnagar News: ठोठरी से नहीं शुरू हो पाया रोडवेज बस का संचालन

संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय से लोटन क्षेत्र के ठोठरी बॉर्डर तक रोडवेज बसों का संचालन न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 26 किमी की दूरी तय करने के लिए कई जगहों प्राइवेट वाहन बदलने पड़ते हैं, जबकि रोडवेज बस के संचालन को लेकर सर्वे भी करवाया गया है। वर्तमान में डिपो में 51 बसें हैं। इसके बावजूद भी कई रूटों पर रोडवेज बस की सुविधा नहीं है। इसी क्रम में लोटन क्षेत्र के ठोठरी बाॅर्डर से कोरोना काल के पहले वाराणसी व जिला मुख्यालय के रोडवेज बस का संचालन किया जाता था, लेकिन कोरोना काल के बाद सवारी नहीं मिलने का हवाला देते हुए बस का संचालन ठप कर दिया गया। इससे तीन वर्षों से ठोठरी व लोटन के यात्रियोंं को जिला मुख्यालय आने के लिए प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को सुरक्षा के साथ-साथ अधिक किराया भी देना पड़ रहा है, जबकि तीन जगहों पर ऑटो को बदलने में 100 रुपये से अधिक देना पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: ठोठरी से नहीं शुरू हो पाया रोडवेज बस का संचालन #RoadwaysBusOperationCouldNotStartFromThothri #SubahSamachar