Noida News: बुलंदशहर से जेवर के लिए रोडवेज बस शुरू

-लंबे समय से निजी या डग्गामार वाहनों से परेशानी में करना पड़ता था सफरसंवाद न्यूज एजेंसी रबूपुरा। बुलंदशहर से जेवर तक आने जाने वाले यात्रियों का सफर अब आसान हो गया है। बुलंदशहर डिपो की दो बसों का सुबह से शाम तक अप-डाउन संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे चोला, ककोड़, झाझर, जहांगीरपुर और जेवर तक आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने लगी है। बुलंदशहर से सीधे जेवर के लिए एक भी रोडवेज बस का संचालन नहीं हो रहा था। बुलंदशहर से जेवर जाने वाले यात्रियों को निजी या डग्गामार वाहनों से सफर करना पड़ रहा था। परिवहन निगम के अफसर में 10 दिन पूर्व दो बसों के संचालन की योजना बनाई थी। बस प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे वह 10:00 बजे बुलंदशहर से जीवन के लिए रवाना होना शुरू हो गई है। वहां से वापस बुलंदशहर के लिए फिर दोबारा इसी रूट से अप डाउन संचालित की जा रही है। बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद ने बताया कि जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को देखते हुए निगम की दो बसों का संचालन शुरू करवा दिया गया है। दोनों बसें अप- डाउन संचालित की जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बुलंदशहर से जेवर के लिए रोडवेज बस शुरू #RoadwaysBusStartsFromBulandshahrToJewar #SubahSamachar