Yamuna Nagar News: रोडवेज बसें गईं कुरुक्षेत्र, प्राइवेट वालों ने नहीं बैठाई रास्ते की सवारी
यमुनानगर। रोडवेज विभाग ने मंगलवार को अपनी 100 से अधिक बसें कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में रवाना कर दी। वहीं जिले में यात्री बसों की कमी से भटकते रहे। सुबह से लेकर शाम तक अड्डों पर यात्रियों की काफी भीड़ रही। यात्री घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें घर या गंतव्य को जाने के लिए बस ही नहीं मिली। ग्रामीण रूटों पर तो रोडवेज कोई बस दिखाई ही नहीं दी। बस स्टैंड से केवल प्राइवेट बसें और रोडवेज की एसी बस ही चलती रही। जिनमें पास धारकों को भी किराया देकर आना जाना करना पड़ा। प्राइवेट बस संचालकों ने मौके का फायदा उठाया, इसलिए उन्होंने रास्ते की सवारियों को नहीं बिठाया। जो सवारी रास्ते की थी उसे बस स्टैंड पर ही बस से नीचे उतार दिया।ज्यादातर यात्रियों को पता ही नहीं था कि रोडवेज की बसें मंगलवार को कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भेजी जा रही हैं। इसलिए लोग रोजमर्रा की तरह बस स्टैंड पर पहुंचे। परंतु बस स्टैंड से बसें नदारद थी। वहां केवल प्राइवेट बसें या फिर एसी बस ही खड़ी थी। प्राइवेट बसों में पहले ही विद्यार्थियों के पास नहीं चल रहे हैं। इसलिए स्कूल, कॉलेजों में आने वाले विद्यार्थियों को भी शिक्षण संस्थान आने और वापस जाने में काफी परेशानी हुई। कोई सुबह लिफ्ट लेकर कॉलेज पहुंचा तो कोई देरी से। दोपहर को भी घंटों इंतजार करना पड़ा। बस नहीं मिलने पर ज्यादातर लोगों ने ऑटो या फिर ई-रिक्शा में बैठ कर सफर किया। यात्री बसों का इंतजार करते हुए थक गए और जमीन पर ही बैठ गए। संवाद यमुनानगर बस स्टैंड पर उत्तरप्रदेशडिपोकीबसमेंचढ़नेकेलिएमशक्कतकरतेयात्री।संवाद यमुनानगर बस स्टैंड पर उत्तरप्रदेशडिपोकीबसमेंचढ़नेकेलिएमशक्कतकरतेयात्री।संवाद यमुनानगर बस स्टैंड पर उत्तरप्रदेशडिपोकीबसमेंचढ़नेकेलिएमशक्कतकरतेयात्री।संवाद यमुनानगर बस स्टैंड पर उत्तरप्रदेशडिपोकीबसमेंचढ़नेकेलिएमशक्कतकरतेयात्री।संवाद यमुनानगर बस स्टैंड पर उत्तरप्रदेशडिपोकीबसमेंचढ़नेकेलिएमशक्कतकरतेयात्री।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 06:06 IST
Yamuna Nagar News: रोडवेज बसें गईं कुरुक्षेत्र, प्राइवेट वालों ने नहीं बैठाई रास्ते की सवारी #RoadwaysBusesWentToKurukshetra #PrivateOnesDidNotAllowPassengersOnTheWay. #SubahSamachar
