Panipat News: मांगों की अनदेखी से खफा रोडवेज कर्मचारी 17 को करेंगे भूख हड़ताल

अंबाला। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से मांगो की अनदेखी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रोडवेज वर्कशाप स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में रोडवेज कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान डिपो प्रधान रमेश श्योकंद ने कहा कि डिपो स्तर पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इन समस्याओं को लेकर यूनियन की ओर से कई बार महाप्रबंधक को मांग पत्र के माध्यम से व मौखिक तौर पर अवगत करवाया गया है, लेकिन आज तक उनकी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिसे लेकर अंबाला डिपो के रोडवेज कर्मचारी 17 नवंबर को भूख हड़ताल करेंगे। सचिव सरदार सरबजीत सिंह ने बताया कि सरकार व विभाग के पास कर्मचारियों का 17 महीने का डीए व दस साल के बकाया दिवाली बोनस के लिए कोई बजट नहीं है। जबकि पूंजीपतियों के लिए कोरोना काल में किलोमीटर स्कीम की खड़ी बसों के करीब 50 करोड़ रुपये देने के लिए विभाग के पास बजट है। रोडवेज कर्मचारी इसका विरोध करते हैं। इसके बाद मुख्य सलाहकार इंद्र सिंह बंधाना ने राज्य स्तर कि मांगों का जिक्र किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: मांगों की अनदेखी से खफा रोडवेज कर्मचारी 17 को करेंगे भूख हड़ताल #RoadwaysEmployees #UpsetOverTheirDemandsBeingIgnored #WillGoOnHungerStrikeOn17th. #SubahSamachar