Kaithal News: रोड़वेज कर्मचारी दो दिन भूख हड़ताल पर रहेंगे

कैथल। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को डिपो प्रधान अमित कूंडु की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसका संचालन डिपो सचिव कृष्ण गुलियाना ने किया। बैठक में फैसला लिया कि आगामी 21 व 22 को दो दिन की भूख हड़ताल की जाएगी। जिला प्रधान शिव चरण जिला सचिव रामपाल शर्मा पूर्व कैशियर जसबीर सिंह ने रोडवेज कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कर्मशाला और एचआरईसी में 1993 के बाद कोई भर्ती नही की गई है। कुछ दिन पहले चतुर्थ श्रेणी के कुछ हेल्पर विभाग को दिऐ थे। वो भी पदोन्नति ना होने के कारण दूसरे विभागों में स्थानान्तरण करा चुके हैं। परिवहन विभाग में मात्र दो हजार नियमित कर्मशाला कर्मचारी बचे है। डिपो प्रधान अमित कुंडू ने बताया कर्मचारियों को सुविधाएं देने के बजाय अवकाश और ओवर टाइम में कटौती की जा रही है। रोडवेज के चालक परिचालकों को लगभग 16 महीने से रात्रि ठहराव का भुगतान नहीं किया जा रहा है। लिपिक और कर्मचारियों की वेतन विसंगति का काफी समय से समाधान नहीं हुआ है। विभाग में सफाई कर्मचारी से लेकर चालक 2016 से कच्चे हैं। सरकार कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय एचकेआरएन से भर्ती कर रही है। कर्मचारी नेताओं ने मांग की सभी कर्मचारियों को पक्का कर रोडवेज में खाली पदों पर सरकार पक्की भर्ती करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: रोड़वेज कर्मचारी दो दिन भूख हड़ताल पर रहेंगे #RoadwaysEmployeesWillBeOnHungerStrikeForTwoDays #SubahSamachar