Rob Jetten: नीदरलैंड्स को मिलेगा सबसे युवा और पहला समलैंगिक प्रधानमंत्री, अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी होगी शादी

नीदरलैंड में राजनीति का नया अध्याय खुलने जा रहा है। डच सेंट्रिस्ट पार्टी D66 के नेता रॉब जेटन ने चुनाव में जीत दर्ज करते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ में बढ़त बना ली है। 38 वर्षीय जेटन देश के सबसे युवा और पहले खुले तौर पर समलैंगिक प्रधानमंत्री बनने की ओर हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि यह न केवल D66 के लिए बल्कि पूरे नीदरलैंड के लिए ऐतिहासिक पल है। जेटन ने यह जीत एक कड़े मुकाबले में हासिल की। उन्होंने दक्षिणपंथी और इस्लाम विरोधी नेता गीर्ट वाइल्डर्स को मामूली अंतर से हराया। वाइल्डर्स लंबे समय से आव्रजन विरोधी नीतियों और कुरान पर प्रतिबंध की मांग को लेकर चर्चा में रहे हैं। हालांकि, उनकी पार्टी के मतदाता इस बार घटे हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि विदेशों में रहने वाले नागरिकों के डाक मतपत्र शामिल करने के बाद 3 नवंबर को आधिकारिक नतीजे घोषित होंगे। जेटन ने धमाकेदार चलाया चुनाव अभियान रॉब जेटन ने अपने चुनाव अभियान में सकारात्मक राजनीति पर जोर दिया। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रसिद्ध पंक्ति 'यस वी कैन' से प्रेरणा लेते हुए नारा दिया 'हेट केन वेल' यानी 'हम यह कर सकते हैं'। जेटन ने वाइल्डर्स पर समाज में 'विभाजन फैलाने' का आरोप लगाया और कहा कि यूरोप और दुनिया के लिए यह संदेश है कि सकारात्मक राजनीति से भी पॉपुलिज्म को हराया जा सकता है। ये भी पढ़ें-पूर्व पीएम हसीना समेत 260 फरार घोषित, जॉय बांग्ला ब्रिगेड पर सरकार उखाड़ने की साजिश का आरोप यूरोप के साथ सहयोग पर जोर जेटन ने कहा कि वह नीदरलैंड को यूरोप के केंद्र में वापस लाना चाहते हैं। उनका मानना है कि यूरोपीय सहयोग के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि हमने हाल के वर्षों में नकारात्मक राजनीति का बहुत सामना किया है। अब समय है सकारात्मक सोच और एकता का। D66 पार्टी ने पिछले दो वर्षों में पांचवें स्थान से उठकर शीर्ष पर पहुंचकर यह साबित किया कि आशा और विकास का संदेश जनता को जोड़ सकता है। परिवार से लेकर पसंद तक उडेन शहर में जन्मे रॉब जेटन ने निजमेगन की रैडबाउड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की। बचपन में उन्हें फुटबॉल और एथलेटिक्स से गहरा लगाव था। उनके माता-पिता शिक्षक थे। जेटन ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं हमेशा दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाना चाहता था। वे पहले खेल या होटल व्यवसाय में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में राजनीति में आ गए। वर्तमान में वे अर्जेंटीनी हॉकी खिलाड़ी निकोलस कीनन से सगाई कर चुके हैं और अगले वर्ष स्पेन में शादी करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rob Jetten: नीदरलैंड्स को मिलेगा सबसे युवा और पहला समलैंगिक प्रधानमंत्री, अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी होगी शादी #World #International #Netherlands #RobJetten #D66 #Politics #Election #Europe #Leadership #Democracy #SubahSamachar