UP: ऑटो में बड़ी रकम के साथ सफर न करें...आगरा में यात्री के साथ घटी ऐसी घटना, आप रहें सावधान

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर ऑटो सवार की जेबकतरों ने जेब काटकर 65 हजार रुपये पार कर दिए। एटा के जलेसर निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वे शुक्रवार को रामबाग चौराहे पर समय हॉस्पिटल जाने के लिए ऑटो किया। चालक और उसका साथी उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के बजाय दूसरी दिशा में लेकर चला गया। रास्ते में दोनों ने मौका पाकर उनकी जेब में रखे 65 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये चोरी करने के बाद आरोपियों ने उसे बहाने से यमुना पुल पर उतार दिया और भाग निकले। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से समीर निवासी मघटई थाना जगदीशपुरा, शुशी उर्फ विजय निवासी बोदला, लोहामंडी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी छोटू उर्फ शाहरुख की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने समीर निवासी मघटई थाना जगदीशपुरा, शुशी उर्फ विजय निवासी बोदला, लोहामंडी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीसरे आरोपी छोटू उर्फ शाहरुख की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 05:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ऑटो में बड़ी रकम के साथ सफर न करें...आगरा में यात्री के साथ घटी ऐसी घटना, आप रहें सावधान #CityStates #Agra #AgraPickpocketing #AutoCrime #65kTheft #TwoArrested #CctvIdentified #EtmaduddaulaPolice #SubahSamachar