साधु का भेष बनाकर आया लुटेरा: महिला को नशा सुंघाकर किया बेहोश, घर से नकदी-जेवर लूटकर हुआ फरार

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में साधु का रूप बनाकर भिक्षा मांगने आए लुटेरे ने घर में अकेली महिला को नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसके हाथ-पैर बांध दिए और घर से नकदी सहित एक लाख के जेवर लूट ले गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरे की तलाश शुरू कर दी। सिरौली थाने के गांव गुरुवा निवासी सुनील मौर्य ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे वह खेत पर काम करने गए थे। घर पर उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी अकेली थीं। सुबह नौ बजे एक लुटेरा साधु के रूप में भिक्षा मांगने आया था। जब लक्ष्मी ने साधु को रसोई से आटा लाकर दिया तो लुटेरे ने उन्हें नशा सुंघा दिया। इससे लक्ष्मी बेहोश हो गईं। उनके अकेले होने का फायदा उठाकर वह उन्हें खींचकर अंदर ले गया और हाथ पैर बांधकर बेड पर डाल दिया। वह चीख न सकें इसलिए मुंह में कागज घुसेड़ दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साधु का भेष बनाकर आया लुटेरा: महिला को नशा सुंघाकर किया बेहोश, घर से नकदी-जेवर लूटकर हुआ फरार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Robber #Crime #Sadhu #SubahSamachar