Punjab: घर में घुसे नकाबपोश... महिला को बंधक बनाया, शोर मचाया तो काट दिया हाथ; 25 लाख कैश और गहने लूटे
मोगा शहर के पॉश इलाके के आरा रोड स्थित घर पर फिल्मी स्टाइल में डकैती की बड़ी वारदात हुई है। सोमवार शाम करीब 7:30 बजे गली नंबर-1 स्थित घर में तीन नकाबपोश बदमाश जबरदस्ती घुस आए और महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसपर हथियार से हमला किया, जिससे उसका हाथ कट गया। आरोपी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे और खुद को प्लंबर बताकर घर में घुस गए। उस समय घर पर महिला अकेली थी। महिला को बदमाशों ने बंधक बना लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि लुटेरों ने महिला पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाद में बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी तोड़कर करीब 20 से 25 लाख रुपये नकद और सोना लूट लिया। बताया जा रहा है कि यह रकम जमीन खरीदने के लिए इकट्ठा की गई थी। पूरे घर में खून फैला हुआ था। घटना के समय महिला की 13 वर्षीय बेटी ट्यूशन से लौटकर घर पहुंची। मां की चीख-पुकार सुनकर बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए दरवाजा खोला और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद घायल महिला को तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पीड़ित महिला निशा ने बताया कि शाम करीब साढ़े 7 बजे वह रसोई में काम कर रही थीं। इसी दौरान तीन-चार युवक उनके घर में घुस आए और कहा कि उन्हें प्लंबर ने भेजा है। महिला ने उनसे दुकान पर जाकर उनके पति से बात करने को कहा, लेकिन आरोपियों ने उनके गले पर बड़ी छुरी रखकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं। इसके बाद आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, एक हमलावर महिला के ऊपर बैठ गया और उनके कानों की बालियां, गले की सोने की चेन और हाथों में पहनी अंगूठियां उतार लीं। लुटेरे जाते समय महिला को बाथरूम में बंद कर गए और कमरे के दरवाजे पर ताला लगा दिया। पीड़ित महिला की बेटी ने बताया कि सोमवार शाम 7.30 बजे के करीब जब ट्यूशन से वह घर पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। ऊपर जाकर देखा तो चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था और मां की चीखने की आवाज आ रही थी। इसके बाद उसने दूसरे कमरे की खिड़की खोलकर मां को बाहर निकाला। फिर आसपास के लोगों को बुलाया और बाद में अपने पिता को फोन कर मौके पर बुलाया। महिला के पति निशाद अहमद ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए घर में पैसे रखे हुए थे, जिनका भुगतान एक-दो दिन में किया जाना था, क्योंकि जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। इसी दौरान सोमवार को यह वारदात हो गई। लुटेरों ने जमीन के लिए इकट्ठा की गई रकम, जो उधार लिए थे और दुकान की पूरी कमाई थी सब लूट ली। डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम मोगा के आरा रोड स्थित एक घर में चोरी की वारदात हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। चोरी गई बताई जा रही रकम की भी जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी राशि घर में किस उद्देश्य से रखी गई थी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:28 IST
Punjab: घर में घुसे नकाबपोश... महिला को बंधक बनाया, शोर मचाया तो काट दिया हाथ; 25 लाख कैश और गहने लूटे #Crime #Chandigarh-punjab #Robbery #Moga #Punjab #SubahSamachar
