Amritsar News: पुलिस की गोली लगने से डकैती का आरोपी घायल

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। थाना रंजीत एवेन्यू पुलिस की ओर से शुक्रवार को डकैती के मामले में गिरफ्तार किए तीन आरोपियों में से एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। जख्मी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की ने एएसआई की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग का प्रयास किया था। इस दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया। मुठभेड़ स्थल पर जायजा लेने पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सात अक्टूबर की रात रंजीत एवेन्यू निवासी राजबीर सिंह के घर पांच-छह बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर घुस गए थे। इन बदमाशों ने नौकर को बंदी बनाकर घर से 50,000 रुपये और दो सोने की अंगूठियां लूट ली थीं। इस संबंध में थाना रंजीत एवेन्यू में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने 16 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश और होशियारपुर के नजदीकी इलाकों से आरोपी जतिंदर सिंह उर्फ सिम्मू, विक्रमजीत सिंह और मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से तीन हथियार और दो कारें भी बरामद की थी।जांच के दौरान एएसआई तरसेम सिंह आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को उसके अन्य साथियों की तलाश में रंजीत एवेन्यू स्थित ए ब्लॉक में गुरुद्वारा के पास लेकर गए। इस दौरान आरोपी ने एएसआई की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया। आरोपी को तुरंत सिविल अस्पताल अमृतसर में भर्ती करवाया गया। इस मामले में थाना रंजीत एवेन्यू में विभिन्न धाराओं के तहत नई एफआईआर दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: पुलिस की गोली लगने से डकैती का आरोपी घायल #RobberyAccusedInjuredInPoliceFiring #SubahSamachar