लिफ्ट के बहाने की लूट: धमतरी पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, तीसरे की तलाश जारी

धमतरी जिले में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, कॉलेज बैग और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना 31 अक्टूबर की है। प्रार्थी कमलकिशोर बेलर अपने गांव से धमतरी लौट रहे थे। रास्ते में नहर नाका स्थित शराब दुकान से शराब खरीदने के बाद वे आगे बढ़े ही थे कि दो अज्ञात युवकों ने लिफ्ट मांगी। दोनों उनके वाहन में पीछे बैठ गए और कुछ दूरी पर, गंगाअमली नहर किनारे झाड़ियों के पास, वाहन रुकवाकर पैसे की मांग करने लगे। जब कमलकिशोर ने पैसे देने से इंकार किया, तो दोनों युवकों ने मारपीट कर उनसे नकदी, कॉलेज बैग, मोबाइल और मोटरसाइकिल छीन ली और कोलियारी की ओर फरार हो गए। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राहुल बारले (21 वर्ष) और कमलेश खुटेल उर्फ भुरू (20 वर्ष), दोनों निवासी जालमपुर सतनामी बस्ती, को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, वहीं तीसरे आरोपी की तलाश के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लिफ्ट के बहाने की लूट: धमतरी पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, तीसरे की तलाश जारी #CityStates #Chhattisgarh #Dhamtari #SubahSamachar