UP: फिरोजाबाद पुलिस ने लूट की घटना का 10 घंटे में किया खुलासा, मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल; साथी भी गिरफ्तार
फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा लूट की एक वारदात का 10 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए शुक्रवार रात दो लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। एक गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा सुरक्षित गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि साँती रोड पर हलपुरा के पास अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर एक चालक से ऑटो लूट लिया था। देर रात मुखबिर की सूचना पर ममता डिग्री कॉलेज अंडरपास के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध ऑटो को रोकने का प्रयास किया, तो ऑटो सवारों में से एक लुटेरे ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त आकाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे अभियुक्त भोले को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आकाश और भोले, दोनों निवासी रैना थाना उत्तर के पास से अवैध हथियार और लूटा गया ऑटो बरामद हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 09:51 IST
UP: फिरोजाबाद पुलिस ने लूट की घटना का 10 घंटे में किया खुलासा, मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल; साथी भी गिरफ्तार #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #Robbery #PoliceEncounter #AutoTheft #ArrestedCriminals #IllegalWeapons #QuickAction #लूट #मुठभेड़ #ऑटोलूट #SubahSamachar
