Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगा रोबोट, प्रवासी भारतीयों को बताएगा सही दिशा
इंदौर में ट्रैफिक की समस्या बहुत अधिक है। ऐसे में यहां ट्रैफिक पुलिस के साथ व्यवस्था संभालने वाला रोबोट आने से बहुत मदद मिलेगी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए शहर में दूसरा रोबोट दिया गया है। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के पीछे जहां, प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है, वहीं सिका स्कूल चौराहे पर इस रोबोट को तैनात किया गया है। इस ट्रैफिक रोबोट का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकार्पण किया। इसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 10 छात्रों ने मिलकर तैयार किया है। इसके पहले इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा बनाए रोबोट को ही बर्फानी धाम चौराहे पर लगाया था, जिसके बाद से चौराहे का नाम रोबोट चौराहा पड़ा। यह चौराहे की व्यवस्था ठीक उसी तरह से संभालता है, जिस तरह से ट्रैफिक पुलिस चौराहे का मैनेजमेंट करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 17:27 IST
Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगा रोबोट, प्रवासी भारतीयों को बताएगा सही दिशा #CityStates #ViralVideos #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar