Kullu News: मूलिंग पुल के पास गिरी चट्टानों को हटाया
केलांग (लाहौल-स्पीति)। मूलिंग पुल के पास बंद मनाली–लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को सीमा सड़क संगठन ने पूरी तरह से बहाल कर दिया है। सोमवार सुबह मूलिंग पुल के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे करीब तीन घंटे तक बाधित हो गया था। घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन की टीम मौके पर पहुंची और हाईवे को वनवे बहाल किया ताकि यहां दोनों तरफ फंसे वाहनों को निकाला जा सके। वहीं मंगलवार सुबह बीआरओ ने भारी मशीनरी की मदद से चट्टानें व मलबा पूरी तरह हटाकर सड़क को दोनों ओर से सुचारु कर दिया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि मूलिंग पुल के पास मार्ग यातायात के लिए खुला है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति शिवानी ने कहा कि हाईवे अब पूरी तरह से खुल गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 23:26 IST
Kullu News: मूलिंग पुल के पास गिरी चट्टानों को हटाया #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
