रुहेलखंड विश्वविद्यालय: गणित के पेपर में संगीत के सवाल, विद्यार्थियों का हंगामा, परीक्षा रद्द; जानें नई तिथि
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) की ओर से प्रश्नपत्र तैयार करने में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। मंगलवार को एमए-एमएससी गणित तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेशन विद एप्लीकेशंस (पेपर कोड- 41171) विषय की परीक्षा कराई गई। गणित के प्रश्नपत्र में सभी सवाल संगीत विषय के आने से स्थिति हास्यास्पद बन गई। विद्यार्थियों ने कॉलेजों में हंगामा किया। इसके बाद पेपर रद्द कर संशोधित प्रवेशपत्र जारी किए गए। अब 16 जनवरी को दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं को परीक्षा कक्ष में सुबह 11:30 बजे पेपर वितरित किए गए। इसके पहले पेज पर गणित विषय लिखा था, जबकि अंदर के पन्नों पर संगीत विषय के सवाल थे।इसमें आलाप, तान, गत, जमाजमा, मिजराब, लहरा, जवारी, रागांग, आरोह, अवरोह के प्रश्न लिखे थे। यह देख विद्यार्थियों का सिर चकरा गया। कक्ष निरीक्षक को सूचना दी गई। इसके बाद प्रश्नपत्र वापस किए गए। UP School Closed:भीषण सर्दी के चलते यूपी के इस जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, डीएम ने दिया आदेश विश्वविद्यालय की इस गंभीर लापरवाही को लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेजों में हंगामा करते हुए विभागाध्यक्ष से शिकायत की। इसके बाद सूचना विवि को भेजी गई। विवि के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने तत्काल गलती मानते हुए सुबह 11:58 बजे संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:49 IST
रुहेलखंड विश्वविद्यालय: गणित के पेपर में संगीत के सवाल, विद्यार्थियों का हंगामा, परीक्षा रद्द; जानें नई तिथि #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #Pilibhit #UttarPradesh #RohilkhandUniversity #Exam #Students #SubahSamachar