Rohini Acharya Quits Politics: आखिर कौन हैं संजय-रमीज जिन पर लालू परिवार को तोड़ने का लगा आरोप!
RJD नेता रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने पर कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है बिहार चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की हार के बाद, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगियों, संजय यादव तथा रमीज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी आचार्य ने दावा किया है कि चुनावी हार के बाद जब उन्होंने पार्टी की हार की जिम्मेदारी से बचने वालों पर सवाल उठाया और खास तौर पर तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव और रमीज का नाम लिया, तो उन्हें परिवार से गालियां दी गईं, पीटा गया और घर से निकाल दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सवाल पूछने पर उन्हें चप्पल से पिटवाने तक की धमकी दी गई। गुस्से और निराशा में, रोहिणी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और अपने परिवार से भी नाता तोड़ रही हैं, और यह कदम उन्हें संजय यादव और रमीज के कहने पर उठाना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं है, और पार्टी की हार की सारी जिम्मेदारी तेजस्वी और उनके साथियों की है, जिन्हें वह "चाणक्य" बता रही हैं। इस विवाद ने लालू परिवार के भीतर चल रही कलह को सार्वजनिक कर दिया है, जिसकी जड़ में कथित तौर पर तेजस्वी के करीबी संजय यादव की बढ़ती भूमिका और पार्टी के फैसलों में उनका दखल माना जा रहा है। पार्टी की हार की सारी जिम्मेदारी तेजस्वी और उनके साथियों की है, जिन्हें वह "चाणक्य" बता रही हैं। इस विवाद ने लालू परिवार के भीतर चल रही कलह को सार्वजनिक कर दिया है, जिसकी जड़ में कथित तौर पर तेजस्वी के करीबी संजय यादव की बढ़ती भूमिका और पार्टी के फैसलों में उनका दखल माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 03:56 IST
Rohini Acharya Quits Politics: आखिर कौन हैं संजय-रमीज जिन पर लालू परिवार को तोड़ने का लगा आरोप! #IndiaNews #National #RohiniAcharya #TejashwiYadav #SanjayYadav #Rameez #LaluPrasadFamilyDispute #RjdCrisis #BiharElectionDefeat #PoliticalFeudBihar #RohiniAllegations #RjdInternalConflict #SubahSamachar
