Dehradun News: रोहित और तुषार के गोल से जीता अधोईवाला एफसी
देहरादून। लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबाल लीग चैंपियनशिप में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पवेलियन मैदान में दिन का पहला मैच अधोईवाला एफसी व स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी के बीच खेला गया। इसमें रोहित गुसाईं और तुषार थापा के गोल के दम पर अधोईवाला एफसी ने 2-0 के स्कोर से जीत हासिल की। दिन का दूसरा मैच ग्राफिक एरा एफसी व दून गढ़वाल हिरोज एफसी के बीच खेला गया। इसमें ग्रफिक एरा एफसी ने 6-0 के स्कोर से जीत दर्ज की। टीम के लिए किस्सी, प्रियांशु और मुहसिन गोल दागने में सफल रहे। चार दिसंबर को दून यूनाइटेड एफसी व विजय कैंट एफसी और वुल्वस एफसी व स्पोर्ट्स हाॅस्टल एफसी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मा.सि.रि.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:23 IST
Dehradun News: रोहित और तुषार के गोल से जीता अधोईवाला एफसी #RohitAndTusharScoredTheWinningGoalsForAdhoivalaFC. #SubahSamachar
