Jaipur News: रोहित गोदारा गैंग का कुख्यात शूटर गैंगस्टर महिला के वेश में गिरफ्तार, 25 हजार रुपये का था ईनामी
जयपुर में कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए रोहित गोदारा गैंग के कुख्यात शूटर और 25,000 रुपये के ईनामी अपराधी अभिषेक उर्फ बटार को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी बहरोड़ थाना क्षेत्र में हुई, जब आरोपी पुलिस से बचने के लिए महिला के वेश में घाघरा-लूगड़ी पहनकर भागने की कोशिश कर रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि आरोपी अभिषेक, पुत्र पप्पू राम गुर्जर (21), निवासी मोलाहेड़ा, थाना पनियाला, लंबे समय से फरार चल रहा था और कोटपूतली थाने के एक गंभीर मामले में वांछित था। उसे बहरोड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में देखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) ने इलाके की घेराबंदी की। मौके पर आरोपी को महिला वेश में देखा गया, जिसकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत हुईं। पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी पहचान उजागर हुई। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन देशी पिस्टल, 12 ज़िंदा कारतूस और एक अतिरिक्त मैगज़ीन सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए। एसपी बिश्नोई ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में आठ गंभीर प्रकरण पहले से दर्ज हैं, जिनमें लूट, हथियार तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। अब बहरोड़ थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया है। ये भी पढ़ें-AQI Rajasthan: राजस्थान में हवा की हालत गंभीर; 5 शहर अत्यधिक प्रदूषित, जयपुर और अजमेर की हवा भी बेहद खराब इस कार्रवाई में क्यूआरटी कोटपूतली के कांस्टेबल मनोज कुमार और क्यूआरटी बहरोड़ के कांस्टेबल बलदेव की विशेष भूमिका रही। दोनों ने सूझबूझ और तत्परता से कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों, हथियार सप्लाई नेटवर्क और रोहित गोदारा गैंग की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 10:07 IST
Jaipur News: रोहित गोदारा गैंग का कुख्यात शूटर गैंगस्टर महिला के वेश में गिरफ्तार, 25 हजार रुपये का था ईनामी #CityStates #Crime #Jaipur #Rajasthan #RohitGodaraGang #SubahSamachar