Mandi News: पुरुष वर्ग में रोहित और महिला वर्ग में वर्तिका ने पाया प्रथम स्थान

मंडी। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की ओर से बुधवार को पड्डल मैदान में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में रोहित प्रथम, शशि ठाकुर दूसरे व राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पर महिला वर्ग में वर्तिका प्रथम, कनिका दूसरे व भूमिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. बनिता सकलानी एवं गेम प्रेसिडेंट डॉ. अनीता तथा डॉ. मनोज उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पुरुष वर्ग में रोहित और महिला वर्ग में वर्तिका ने पाया प्रथम स्थान #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar