Rohit-Kohli: खत्म हो गए? रोहित-कोहली ने बताया- उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और टीम इंडिया अब भी Ro-Ko की है!

कुछ महीने पहले तक सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में चर्चा थी कि क्या टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुकेरोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी भारत की वनडे टीम में फिट बैठते हैं न तो ये दोनों घरेलू टूर्नामेंट्स खेलते हैं और न ही 2027 वनडे विश्व कप को लेकर कमिटमेंट दे पा रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने रोहित और कोहली के भविष्य पर बात करनेके लिए मीटिंग तक बुला ली। बात हुई कि क्या नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मौका देने के लिए इन दोनों लेजेंड्स को किनारे किया जाना चाहिए लेकिन पिछले दो सीरीज ने ये साफ कर दिया है कि क्लास कभी आउटडेटेड नहीं होती औरअनुभव पर शक करना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी गलती होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 08:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohit-Kohli: खत्म हो गए? रोहित-कोहली ने बताया- उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और टीम इंडिया अब भी Ro-Ko की है! #CricketNews #International #RohitSharmaPlayerOfTheSeries #ViratKohliRecords #IndianCricketOdiXiDebate #Kohli22Awards #RohitOdiComeback #IndVsAus2025 #IndVsSaOdiSeries #RohitKohliHatersReply #SubahSamachar