Team India: रोहित का ब्रोंको टेस्ट, नतीजा जान चौंक जाएंगे! एशिया कप से पहले गिल-बुमराह और जितेश भी फिट घोषित
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 से पहले अपनी फिटनेस परीक्षा में शानदार नतीजे दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में आयोजित फिटनेस कैंप के दौरान ब्रोंको टेस्ट और यो-यो टेस्ट पास कर सभी को प्रभावित किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शारीरिक बनावट और स्टैमिना में काफी सुधार देखने को मिला और कोचिंग स्टाफ उनके प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट नजर आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:05 IST
Team India: रोहित का ब्रोंको टेस्ट, नतीजा जान चौंक जाएंगे! एशिया कप से पहले गिल-बुमराह और जितेश भी फिट घोषित #CricketNews #International #RohitSharma #BroncoTest #FitnessTest #AsiaCup2025 #JaspritBumrah #ShubmanGill #MohammedSiraj #YashasviJaiswal #WashingtonSundar #ShardulThakur #SubahSamachar