Rohit Sharma: 'तुम्हें कोई हाथ भी नहीं लगा सकता', रोहित शर्मा ने मुंबई लौटकर पैपराजी पर इस तरह ली चुटकी, VIDEO
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने ह्यूमर से फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं। बंगलूरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद जब हिटमैन मुंबई लौटे तो एयरपोर्ट पर उनका अंदाज देखकर फैन्स और पैपराजी दोनों हंस पड़े। दरअसल, जैसे ही रोहित एयरपोर्ट से बाहर निकले, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें लेने लगे। इसी बीच रोहित ने मजाकिया लहजे में कहा, 'तुम लोग बहुत बड़े लोग हो। तुमलोगों को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता।' इस लाइन पर वहां मौजूद सभी हंस पड़े और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 10:14 IST
Rohit Sharma: 'तुम्हें कोई हाथ भी नहीं लगा सकता', रोहित शर्मा ने मुंबई लौटकर पैपराजी पर इस तरह ली चुटकी, VIDEO #CricketNews #International #RohitSharmaViralVideo #RohitSharmaPaparazziBanter #RohitSharmaMumbaiReturn #RohitSharmaFitnessTest #RohitSharmaFunnyInteraction #IndianCricketNews #SubahSamachar