Rohtak: रेवाड़ी में पांच करोड़ की लूट का आरोपी चढ़ा Rohtak STF के हत्थे, MP का है आरोपी, एक लाख का था इनाम

रोहतक एसटीएफ ने रेवाड़ी में नौ माह पहले पांच करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोपी मध्यप्रदेश के देवास जिले के गांव टोंक कलां निवासी लोकेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। 28 अक्तूबर को एसटीएफ रोहतक की टीम दीपक नाम के आरोपी को काबू कर चुकी है। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। आरोपी लोकेंद्र को एसटीएफ ने रेवाड़ी पुलिस की धारूहेड़ा सीआईए टीम को सौंप दिया है। एसटीएफ एसपी सुमित कुमार ने बताया कि 27 मई 2022 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बावल के कंटेनर चालक को अगवा कर 5 करोड़ के मोबाइल फोन लूटे गए थे। दीपक ने अपने सात साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में कसौला थाने में अपहरण व लूट का मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ रोहतक के इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल की टीम ने अक्तूबर 2022 में मध्यप्रदेश के देवास जिले के गांव टोंक कलां निवासी दीपक को काबू किया था। अब दूसरा आरोपी लोकेंद्र हाथ आया है। लोकेन्द्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 27 मई 2022 को डीबीजी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 8, बावल के कंटेनर के चालक को अगवा कर लिया था। साथ ही कंटेनर से 5 करोड़ के मोबाइल फोन लूटे थे। इस संबंध में रेवाड़ी के कसौला थाने में केस दर्ज है। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सीआईए धारूहेड़ा को सौंपा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: रेवाड़ी में पांच करोड़ की लूट का आरोपी चढ़ा Rohtak STF के हत्थे, MP का है आरोपी, एक लाख का था इनाम #CityStates #Haryana #Rewari #Rohtak #RohtakStf #VillageTonkKalan #Dewas #MadhyaPradesh #Robbery #DharuheraCiaTeam #SubahSamachar