Una News: रोहतक के पहलवान की जीती बड़ी माली
पंडोगा (ऊना)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजाबर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में रोहतक के पहलवान सोमबीर ने बड़ी माली का खिताब अपने नाम किया, जबकि छोटी माली का खिताब चंडीगढ़ के अमित को मिला। ऊना केसरी का खिताब हरोली के मनीष ने जीता। कार्यक्रम के दौरान एक अनोखी पहल की गई, जिसमें पंचायत के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों ने खेल, उच्च शिक्षा और 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे। कमेटी प्रधान रणजीत सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनामी राशि में बड़ी माली के विजेता को 81 हजार रुपये, छोटी माली के विजेता को 51 हजार रुपये और ऊना केसरी के विजेता को 21 हजार रुपये प्रदान किए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:29 IST
Una News: रोहतक के पहलवान की जीती बड़ी माली #RohtakWrestlerWinsBig #SubahSamachar