Rohtak News: रोहतक का चौधरी बंसीलाल स्टेडियम करेगा रणजी ट्राॅफी की मेजबानी
संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। रोहतक के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली को एक बार फिर प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी मिली है। इस मैदान पर हरियाणा की टीम महत्वपूर्ण मुकाबले खेलेगी। इसकी शुरुआत अक्तूबर के अंत में होगी।इस साल रणजी ट्रॉफी के मुकाबले 15 अक्तूबर से शुरू हो रहे हैं लेकिन लाहली स्टेडियम में पहला मैच 25 अक्तूबर को हरियाणा और त्रिपुरा के बीच खेला जाएगा। इसके बाद टीम का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को हरियाणा और उत्तराखंड के बीच होगा। तीसरा और अंतिम मैच 16 नवंबर को हरियाणा और सर्विसेज के बीच खेला जाएगा।मैदान की खासियत और रोमांचक मुकाबले की उम्मीदचौधरी बंसीलाल स्टेडियम अपनी खासियतों के लिए जाना जाता है। इस मैदान की पिच अक्सर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद देती है और इस पर कम रन बनते हैं जिससे हर मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। पिच का यह स्वभाव बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करता है और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है जिससे दर्शकों को हर गेंद पर रोमांच का अनुभव होता है।इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरस्थानीय खिलाड़ियों पर सबकी खास नजर रहेगी। 2024 में हरियाणा और पंजाब के बीच हुए एक मैच में रोहतक के निशांत सिंधु ने पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। वहीं हरियाणा और केरल के बीच हुए दूसरे मैच में करनाल के अंशुल कंबोज ने 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। इन दोनों खिलाड़ियों से इस बार भी उसी तरह के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है जो न सिर्फ टीम को जीत दिलाएगा बल्कि प्रशंसकों का दिल भी जीत लेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:53 IST
Rohtak News: रोहतक का चौधरी बंसीलाल स्टेडियम करेगा रणजी ट्राॅफी की मेजबानी #Rohtak'sChaudharyBansiLalStadiumWillHostTheRanjiTrophy. #SubahSamachar