Rohtak News: शूटिंग प्रतियोगिता में रोहतक की बेटी ने लगाया सोने पर निशाना

रोहतक। जर्मनी में 19 से 24 मई तक आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में सुनारिया की बेटी कनक ने बुधवार को सोने पर निशाना लगाकर नाम रोशन किया। बेटी के स्वर्ण पदक जीतने के बाद परिवार और अकादमी में जश्न मनाया जा रहा है।कनक के पिता सुधीर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी के स्कूल में शूटिंग अकादमी खोली गई थी। इसमें बेटी ने तैयारी अभ्यास करना शुरू किया, लेकिन कोरोना आने के बाद एक माह में ही अकादमी बंद कर दी गई थी। इस खेल में रुचि देखते हुए परिवार ने कोरोना के बाद बेटी का दाखिला एक निजी अकादमी में कर दिया। वर्ष 2022 में कनक ने पहली बार नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक, 2023 में साउथ कोरिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी रजत पदक और 2024 में स्वर्ण पदक हासिल किया था। बुधवार को कनक ने जर्मनी में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: शूटिंग प्रतियोगिता में रोहतक की बेटी ने लगाया सोने पर निशाना #Rohtak'sDaughterAimsForGoldInShootingCompetition #SubahSamachar