Kullu News: सैलानियों के लिए स्नो पॉइंट बना रोहतांग

ग्रांफू से आगे फोर बाई फोर में जा रहे सैलानी, बर्फ के बीच कर रहे मस्तीदिवाली और वीकेंड पर सैलानी आने से पर्यटन कारोबारियों को जगी उम्मीद रतन कटोच सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा स्नो पॉइंट बन गया है। लाहौल की तरफ से ग्रांफू से आगे फोर बाई फोर वाहनों में सैलानी 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा तक पहुंच रहे हैं। मनाली की तरफ से भी पर्यटक रोहतांग जा रहे हैं। रोहतांग में अभी दो फीट से अधिक बर्फ है। दिवाली को देखते हुए मनाली में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ गई है। पर्यटन कारोबारियों को बेहतर कारोबार की उम्मीद है। शनिवार को रोहतांग दर्रा में बर्फ के बीच मस्ती की। सैलानियों ने बर्फ की ठंडी फिजाओं के लिए यादगार लम्हों को भी अपने कैमरों में कैद किया। गौर रहे कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में हुई बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति के पहाड़ लकदक हुए हैं। मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों में बर्फ की खबर सुनते ही देश भर के पर्यटकों ने मनाली की तरफ आने को लेकर उत्साह है। हालांकि वीकेंड पर कुछ पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली का रुख कर लिया है। पर्यटक होटलों में बुकिंग के लिए पूछताछ भी कर रहे हैं। मौसम साफ रहने के चलते रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल है। ऐसे में आने वाले दिनों में रोहतांग में पर्यटकों का जमावड़ा रहने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारी अविनाश और संदीप ने कहा कि आमतौर पर बर्फबारी नवंबर महीने में होती थी। इसके बाद ही पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए लाहौल का रुख करते थे। इस बार अक्तूबर में हुई बर्फबारी का पर्यटन कारोबारियों को फायदा मिल रहा है। वीकेंड और दिवाली सीजन पर बेहतर कारोबार रहने की उम्मीद है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: सैलानियों के लिए स्नो पॉइंट बना रोहतांग #RohtangBecomesASnowPointForTourists #SubahSamachar