Bihar News: सोन नदी किनारे युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका; इलाके में सनसनी, प्रेम प्रसंग की भी चर्चा
रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में सोन नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सोमवार सुबह शिवगंज इलाके की है, जहां मृतक की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की भी चर्चा हो रही है। महिलाओं ने देखा शव स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार सुबह कुछ महिलाएं नदी किनारे घूमने गई थीं। इसी दौरान उन्होंने युवक का शव देखा और तुरंत परिवार वालों को इसकी सूचना दी। शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन घटनास्थल पर दौड़े चले आए। मृतक के भाई धीरज कुमार ने बताया कि नीरज बुधवार रात से लापता था और गुरुवार सुबह सूचना मिली कि उसका शव नदी किनारे पड़ा है। परिवार मूल रूप से रोहतास जिले के पडुंरी गांव का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले में किराए पर रह रहा था। हत्या कर शव फेंकने की आशंका स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि शव के शरीर पर कई चोटों के निशान थे। हालांकि कुछ लोगों के अनुसार घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का एंगल भी हो सकता है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस और एएसपी कोटा किरण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस हत्यारे तक पहुंचने के लिए परिजनों, स्थानीय लोगों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। इस घटना से इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:22 IST
Bihar News: सोन नदी किनारे युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका; इलाके में सनसनी, प्रेम प्रसंग की भी चर्चा #CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #RohtasHindiNews #BodyFoundOnTheBanksOfSonRiver #MurderOfYouth #MurderInLoveAffair #SubahSamachar