Bihar: NH-19 पर डीजल टैंकर में ट्रेलर ने मारी टक्कर, भीषण हादसे में आग लगने पर दोनों वाहन जले; मची अफरातफरी

रोहतास जिले के धौड़ांड़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 बुधवार सुबह एक बड़े हादसे का गवाह बना। तड़के करीब चार बजे कंचनपुर के पास डीजल से भरे एक टैंकर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद दोनों वाहनों में भयानक आग लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा टैंकर में जा धंसा और घर्षण के कारण आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में दोनों वाहनों को आग की लपटों ने घेर लिया और पूरे राजमार्ग पर अफरातफरी मच गई। यह भी पढ़ें-Accident Today:कार में बैठे शख्स की गर्दन कट गई, नेशनल हाइवे पर आगे चल रही जुगाड़ गाड़ी पर लदा चदरा नहीं दिखा दमकल की कई गाड़ियों दो घंटे बाद पाया आग पर काबू आग की भयावहता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। चूंकि टैंकर में डीजल भरा हुआ था, इसलिए आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण था। लेकिन करीब दो घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: NH-19 पर डीजल टैंकर में ट्रेलर ने मारी टक्कर, भीषण हादसे में आग लगने पर दोनों वाहन जले; मची अफरातफरी #CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNewsToday #RohtasHindiNews #AccidentOnNh-19 #TrailerCollidedWithDieselTanker #FireBrokeOutAfterCollisionBetweenDieselTank #BiharRoadAccidents #DhaudandPoliceStation #KanchanpurAccident #SubahSamachar