Saharanpur News: इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के रोल नंबर हुए जारी
सहारनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट के 34,726 परीक्षार्थियों का रोल नंबर जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के रोल नंबर वितरित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जनपद में 98 केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 73,713 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 38,987 और 34,726 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जहां एक ओर बोर्ड द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं, वहीं हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल ओएमआर सीट का नमूना भी अपलोड किया गया है। इसकी मदद से परीक्षार्थी ओएमआर सीट भरने का अभ्यास कर सकते हैं। दरअसल हाईस्कूल की परीक्षा में 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे। इसका हल भी परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट पर भरना होगा। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रोल नंबर बोर्ड से आ गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने बताया कि इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को रोल नंबर वितरित किए जा रहे हैं। शुक्रवार तक सभी परीक्षार्थियों को नंबर दे दिए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 23:46 IST
Saharanpur News: इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के रोल नंबर हुए जारी #RollNumbersOfIntermediateCandidatesReleased #SubahSamachar