Ronit Roy: चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में नजर आएंगे रोनित, पहले भी इन सीरियल में निभाए मशहूर किरदार

रोनित रॉय जल्द ही सीरियल चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चाैहान में राजा सोमेश्वर चौहान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर अभिनेता से इस सीरियल से जुड़ा एक प्रोमो साझा किया। रोनित रॉय पहले भी कई मशहूर टीवी सीरियल का हिस्सा रहे हैं, जानिए उन्हीं कुछ चर्चित टीवी सीरियल के बारे में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ronit Roy: चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में नजर आएंगे रोनित, पहले भी इन सीरियल में निभाए मशहूर किरदार #Television #National #RonitRoy #SerialChakravartiSamratPrithvirajChauhan #KasautiiZindagiiKay #Adaalat #SubahSamachar