Una News: रोणखर के आरव मोदगिल भारतीय नौसेना में बने लेफ्टिनेंट

संवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा की खरयालता पंचायत के गांव रोणखर के आरव मोदगिल ने हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना का नाम रोशन करते हुए भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है। कड़ी मेहनत और अनुशासन से उन्होंने यह सफलता हासिल की। आरव बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के बाद आवश्यक ट्रेनिंग और परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनका चयन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और यह गांव के युवाओं में सेना में भर्ती होने का उत्साह बढ़ा रहा है। आरव के पिता जीवन मोदगिल और अन्य परिवार के सदस्य उच्च पदों से सेवानिवृत्त हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: रोणखर के आरव मोदगिल भारतीय नौसेना में बने लेफ्टिनेंट #Ronkhar'sAaravModgilBecameLieutenantInTheIndianNavy #SubahSamachar