Roorkee: दर्दनाक...रोडवेज बस ने बाइक सवार किशोर समेत दो को रौंदा, 40 मीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

रुड़की में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में कोर विश्वविद्यालय से आगे दो बाइक सवारों को एक बस ने कुचल दिया। इतना ही नहीं बस 40 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए ले गई। इससे एक किशोर समेत दोनोंकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जब हादसा हुआ तो वह बस के पीछे ही चल रहे थे। हादसा होता देख उन्होंने बस रुकवाई, और दोनों को सिविल अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने शवों को मार्चरी में रखवा दिया है।मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई है। Roorkee Crime:खेत के मेढ़ के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से एक की हत्या, तीन घायल वहीं, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बस के नीचे आने सेकरीब 40 मीटर तक दोनों घिसटतेहुए गए तो देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम भी माैके पर पहुंच गई। बताया कि उत्तराखंड रोडवेज परिवहन की बस को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee: दर्दनाक...रोडवेज बस ने बाइक सवार किशोर समेत दो को रौंदा, 40 मीटर तक घसीटा, दोनों की मौत #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #RoorkeeAccident #RoadwaysBus #RoorkeeNews #BusAccident #BikeAccident #RoadAccident #SubahSamachar