Roorkee: कुत्तों का आतंक...बाइक सवार दंपती को 17 जगहों पर काटा, एक महीने में 1041 लोगों को बनाया शिकार

रुड़कीशहर की सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है। सोमवार को आवारा कुत्तों ने बाइक सवार दंपती पर हमला कर दिया। कुत्तों ने दंपती के शरीर पर 17 जगह पर काटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह दंपती को कुत्तों से छुड़वाया। गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचे दंपती का उपचार करने के साथ ही यहां उन्हें एंटी रेबीज का टीका लगाया गया। जानकारी के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी अमित अपनी पत्नी सीमा के साथ बाइक से भगवानपुर आ रहे थे। भगवानपुर से पहले सर्विस रोड पर चार-पांच आवारा कुत्ते उनके पीछे लपके। घबराहट में उनकी बाइक असंतुलित हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए। इस बीच कुत्तों पर उन पर हमला कर दिया। Wolf Attack:आसान शिकार, आदत और हालात से भेड़िये बन जाते हैं जान के दुश्मन1997 की घटना थीबेहद डरावनी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee: कुत्तों का आतंक...बाइक सवार दंपती को 17 जगहों पर काटा, एक महीने में 1041 लोगों को बनाया शिकार #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #DogBite #DogsTerror #UttarakhandNews #SubahSamachar