Roorkee: सिविल अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम में लगी आग, हर तरफ फैला धुआं, मचा हड़कंप

रुड़की सिविल अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम में बीती रात आग लग गई। गनीमत रही की समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग ज्यादा फैल नहीं पाई, लेकिन डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम का सामान जल गया। लाइट काटे जाने और धुआं भर जाने से अस्पताल की इमरजेंसी भी प्रभावित रही। आग के कारण अस्पताल में हड़कंप की स्थिति रही। सिविल अस्पताल रुड़की की इमरजेंसी के बराबर में ही डायलिसिस यूनिट बनी है। बीती रात डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम से अचानक धुआं निकलता नजर आया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. सरफराज ने इसकी जानकारी स्टाफ और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग से स्टोर में रखा सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। Roorkee News:केबल बॉक्स में लगी आग, पांच हजार लोगों ने अंधेरे में गुजारी रात

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee: सिविल अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के स्टोर रूम में लगी आग, हर तरफ फैला धुआं, मचा हड़कंप #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #FireBrokeOut #Fir #FireInHospital #DialysisUnit #RoorkeeCivilHospital #SubahSamachar