Roorkee News: राजपाल फिल्म में रुड़की के नन्हे कलाकार ने लूटी वाहवाही
Iफिल्म में रुड़की के 14 वर्षीय वैभव यादव ने निभाया है मुख्य किरदारII24 दिसंबर को रिलीज हुई देहाती फिल्म को देख चुके डेढ़ करोड़ से अधिक लोगIIपुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच के रिश्तों पर बनी देहाती फिल्म राजपाल लोगों के बीच धूम मचाए हुए है। इस फिल्म में रुड़की के 14 वर्षीय वैभव यादव ने मुख्य रोल अदा किया है। यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई फिल्म को अब तक डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं। फिल्म में नन्हे कलाकार वैभव की अदाकारी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।IIII24 दिसंबर को राजलक्ष्मी चैनल के माध्यम से यू-ट्यूब पर देहाती फिल्मों के मुख्य हीरो उत्तर कुमार की राजपाल फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिनेता उत्तर कुमार ने चौकी इंचार्ज का रोल अदा किया है। अभिनेत्री कविता जोशी ने मुख्य हीरोइन के रूप में अभिनय किया है। फिल्म की कहानी चौकी इंचार्ज राजपाल और छह झगड़ालू बहनों के ईदगिर्द घूमती हैं। फिल्म में इन छह बहनों का इकलौता भाई वंश है।IIIIवंश की भूमिका रुड़की के वैभव यादव ने निभाई है। वैभव रुड़की के कैंट क्षेत्र के रहने वाले हैं। 14 वर्षीय वैभव के पिता विनोद यादव व्यवसायी हैं। उनके पिता ने बताया कि बेटे वैभव यादव को सोशल मीडिया पर क्लिपिंग बनाने का शौक है। इन्हीं क्लिपिंग को देखकर अभिनेता उत्तर कुमार ने उनसे संपर्क किया और बेटे को अपनी फिल्म राजपाल में मुख्य रोल दिया।IIIIउन्होंने बताया कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग गाजियाबाद के अमरोहा में हुई है। जबसे फिल्म रिलीज हुई है। उनके रिश्तेदार और परिचित लगातार बेटे से मिलने और उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। अभिनेता उत्तर कुमार ने उन्हें अपनी अगली हर फिल्म में जरूरत के हिसाब से रोल देने का आश्वासन भी दिया है। कक्षा 7 में पढ़ने वाले वैभव यादव का कहना है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की।I
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:48 IST
Roorkee News: राजपाल फिल्म में रुड़की के नन्हे कलाकार ने लूटी वाहवाही #Roorkee'sLittleArtist #SubahSamachar