Varanasi: फरवरी से शुरू होगा बनारस में रोपवे का निर्माण, VDA की बैठक में प्रमुख सचिव आवास ने दिए निर्देश
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने वाराणसी में रोपवे परियोजना को फरवरी से शुरू कराने का निर्देश दिया है। शनिवार को वीडीए सभागार में हुई बैठक में उन्होंने रोपवे, महायोजना 2031, सिटी डेवलपमेंट प्लान, सिटी लॉजिस्टिक प्लान, यूपीटीडीआर (ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट पालिसी) और प्रवर्तन कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय अड़चनों को दूर कराने का आश्वासन दिया। प्रमुख सचिवने रोपवे योजना पर कहा कि परियोजना के संबंधित सभी टेंडर फाइनल कराएं। स्वीकृति के बाद कार्य प्रारंभ करें। इस कार्य को माह जनवरी तक पूरा कराएं। कार्यदायी संस्था एनएचएलएमएल की ओर से उपलब्ध कराए प्लान के अनुसार समस्त अनुभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य कराएं। काम कराने के लिए विभाग से नोडल अधिकारी नामित कराएं। प्राधिकरण स्तर से वीडीए सचिव को नामित करने को कहा। कार्यदायी संस्था एनएचएलएमएल से कहा कि डीपीआर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराएं। यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए संबंधित विभाग आपस में समन्वय करें। उन्होंने कहा, सिटी डेवलपमेंट प्लान के लिए अवस्थापना के दृष्टिकोण से शहर में पूर्व में किए गए कार्यों का विश्लेषण करें। उनको महायोजना में भी शामिल कर लिया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 21:50 IST
Varanasi: फरवरी से शुरू होगा बनारस में रोपवे का निर्माण, VDA की बैठक में प्रमुख सचिव आवास ने दिए निर्देश #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Ropeway #RopewayInVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar