Ropeway in Varanasi: गोदौलिया पर घोड़ा नाले की मरम्मत का काम पूरा, 15 से रोपवे का काम होगा तेज; जानें खास

Ropeway in Varanasi: गोदौलिया चौराहे पर घोड़ा नाले के मरम्मत का काम पूरा हो गया है। केवल फीनिशिंग का काम बाकी है। गंगा में आई बाढ़ के कारण जलस्तर बढ़ने से नाले के फीनिशिंग का काम बचा है। जिसे जल्द पूरा करा लिया जाएगा। 15 सितंबर से बाकी रोपवे का काम करने वाली एजेंसी अपना काम यहां तेजी से करना शुरू कर देगी। कैंट से रथयात्रा को चालू करने के लिए यहां रोपवे की ट्राली का ट्रायल चल रहा है। प्रतिदिन यहां ट्रालियों को दिनभर चलाया जा रहा है। इस पर नीले रंग का पर्दा लगाया गया है। जो दिन भर चलता रहता है। पिछले दिनों गोदौलिया चौराहे के समीप रोपवे की पाइलिंग के दौरान 25 फीट नीचे क्षतिग्रस्त हुए घोड़ा नाले के सीवर के पानी को 120 मीटर पहले डायवर्ट किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ropeway in Varanasi: गोदौलिया पर घोड़ा नाले की मरम्मत का काम पूरा, 15 से रोपवे का काम होगा तेज; जानें खास #CityStates #Varanasi #RopewayInVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar