Panipat News: रोटरी क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित
शाहाबाद। रोटरी क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बलदेव राज सेठी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। वे विद्यार्थियों को जीवन की सही दिशा देकर उनका भविष्य संवारते हैं। शिक्षकों के बिना समाज और देश की प्रगति संभव नहीं है। समारोह की अध्यक्षता रोटरी क्लब के प्रधान डॉ. आर एस घुम्मन ने की। उन्होंने आए हुए सभी प्रोफेसरों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों का समाज निर्माण में अतुलनीय योगदान है। प्रोजेक्ट चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधु, जिला मुख्य सलाहकार रो. राजकुमार गर्ग, असिस्टेंट गवर्नर रो. डॉ. एस एस अहूजा, रोटरी सचिव विक्रम गुप्ता, रोटरी डायरेक्टर अंशुमन बंसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:09 IST
Panipat News: रोटरी क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित #RotaryClubHonoredTeachers #SubahSamachar