UP News: आगरा में पांच दिन इन मार्गों से सोच-समझकर निकलें, बदला रहेगा यातायात...इन रास्तों पर नो एंट्री

बाहर निकलना है तो सोच-समझकर निकलें। रास्ते में आप जाम में फंस सकते हैं, इसलिए कहीं भी आने-जाने के लिए सही रास्ते का चयन करें। पुलिस प्रशासन ने शहर में 5 दिन कुछ मार्गों के यातायात में बदलाव किया है। 28 सितंबर को पुराने शहर में राम बरात निकाली जाएगी। इसके साथ ही कोठी मीना बाजार मैदान में 2 अक्तूबर तक हर दिन जनकपुरी के आयोजन होंगे। जनकपुरी का आयोजन एमजी मार्ग-2 पर हो रहा है। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। लाखों लोगों को बदले हुए मार्ग से जाने की सलाह दी जा रही है। इससे शाहगंज, लोहामंडी, बोदला मार्ग पर वाहनों का दबाव परेशानी बढ़ा सकता है। राम बरात की वजह से 28 सितंबर को नो एंट्री रहेगी। भारी वाहन नहीं आ सकेंगे। हाईवे पर वाहनों के आवागमन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं है। हाईवे से शहर में प्रवेश करने वाले स्थान पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी, जिससे वाहनों को नहीं आने दिया जाए। थाना पुलिस को भी लगाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: आगरा में पांच दिन इन मार्गों से सोच-समझकर निकलें, बदला रहेगा यातायात...इन रास्तों पर नो एंट्री #CityStates #Agra #UttarPradesh #RouteDivert #Diversion #NoEntry #AgraRouteDivert #JanakpuriMahotsav #RamBarat #AgraNews #SubahSamachar