Diversion: गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में मालवाहक वाहनों का दो दिन प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, जानें- डायवर्जन प्लान
दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड को लेकर भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी को फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल होने तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्ति तक गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 22:55 IST
Diversion: गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में मालवाहक वाहनों का दो दिन प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, जानें- डायवर्जन प्लान #CityStates #DelhiNcr #Noida #DelhiNcrNews #RouteDiversionInNoida #NoidaTrafficDiversion #Lci1 #SubahSamachar